वृन्दावन। दावानल कुंड क्षेत्र स्थित उड़िया बाबा आश्रम में राष्ट्रीय ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल, नई दिल्ली के द्वारा आजादी का 75 वां वर्ष महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें ब्रज साहित्य सेवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा राष्ट्र व समाज के हित में की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए "राष्ट्रीय गौरव सम्मान" से अलंकृत किया गया।
ज्ञात हो कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम से जुड़े परिवार से संबद्ध हैं।इनके पितामह स्व. पंडित सिद्धगोपाल चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही वे "मैनपुरी षड्यंत्र केस" के प्रमुख अभियुक्त भी रहे थे। इसके अलावा उन्होंने ब्रिटिश शासन के अनेकानेक अत्याचारों को सहन करते हुए अपने जीवन के 10 से भी अधिक बहुमूल्य वर्ष जेल में बिताए थे।
इस अवसर पर ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज, राष्ट्रीय संरक्षक पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा,भक्ति वेदांत स्वामी मधुसूदन महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज,स्वामी बलरामाचार्य महाराज,सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा,हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मुन्नलाल शर्मा,प्रमुख समाजसेवी पंडित जगदीश सुपानिया,प्रख्यात चित्रकार द्वारिका आनंद एवं युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know