दारूल उलूम सरकार आसी में संस्थापक मौलाना सैयद मुहीबुल हक ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया
शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार के सादुल्लाह नगर -मनकापुर रोड पर स्थित दारूल उलूम सरकार ए आसी परिसर में संस्थापक मौलाना सैयद मुहीबुल हक ने अमृत उद्यान के तहत पीपल, बरगद पाकड़ हरिशंकरी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया कहा कि धरती पर जीवन का अस्तित्व बचाए रखने के लिए पार्यावरण का संतुलन वनाये रखना आवश्यक है इसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना जरूरी है ।सभी लोग कम से कम दो बृक्ष जरूर लगाये इस अवसर पर, राम कृपाल वर्मा, रव्वाब अली, रज्जब अली, श्याम नारायण , मोनू सिंह , आज्ञाराम वर्मा , मैनुददीन चौधरी, अब्दुल माबूद,प्रधानाचार्य मौलाना निजामुद्दीन ,मो मुशाहिद रजा ,इसरार अहमद ,मो फारूक ,सैयद इरफान रजा , सैयद फैजान रजा , मो अकलीम हाशमी , मो तैय्यब हाशमी , मौलाना गुफरान ,शाकिर अली , रियाजुद्दीन ,मो इरफान ,मो अनवारुल ,विनय मिश्र क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know