उतरौला(बलरामपुर)आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत आगामी 11अगस्त से 17अगस्त तक "स्वतंत्रता सप्ताह" तथा हर तिरंगा कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटवा में प्रधानाध्यापक मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी की अगुवाई में स्कूलो में शिक्षारत छात्र-छात्राओं ने विशाल तिरंगा रैली निकाली।
       जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ "यौमे आजादी अमर रहे' हिन्दुस्तान जिन्दाबाद' स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहें,अमर रहें लगाये जा रहे गगन भेदी नारों जैसे इस बात की गारंटी ली कि आने वाले स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए उतरौला पूरी तरह से तैयार है।जागरूकता रैली पर लोगों ने फूल पंखुड़ियों की बारिश कर मानो यह पैगाम भी दिया कि डीएम के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव क्षेत्र में एक न‌ई मिशाल कायम करेगा।जागरूकता रैली स्कूल से निकलकर पूरे गांव में  भ्रमण किया।इससे पूर्व रैली को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आयोजित हो रहे 'आजादी के अमृत महोत्सव' का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर हो तथा हम अपने राष्ट्र ध्वज जो हमारी अस्मिता तथा 'आन बान शान 'का प्रतीक का सम्मान कर गौरान्वित हो सकें।उन्होंने सभी से अपील की कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम अपने अमर सेनानियों को कैसे भूल सकते हैं।
जिनकी कुर्बानियों की वजह से हमे आजाद मुल्क और संविधान प्राप्त हुआ है जो हमारे मौलिक अधिकारों को रेखांकित करता है।रैली में सहायक अध्यापक अबुल आसिम,ताज मोहम्मद,परवेज अहमद खां ,शानू,मुन्ना,मोहम्मद गुलफाम,अकबर अली चल रहे थे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने