*सवालों के घेरे में रूपईडीहा पानी की टंकी*

*अंतर्राष्ट्रीय कस्बे रूपईडीहा में लगभग तीन करोड़ से बनाई गई पेयजल योजना पांच साल बाद भी नहीं हुई शुरू*



रूपईडीहा बहराइच । अंतर्राष्ट्रीय कस्बे रूपईडीहा में वर्ष 2017 में करीब तीन करोड़ की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कराया गया। टंकी बनवाकर पूरे कस्बे में पाइपलाइन डाली गई। पेयजल योजना से करीब 15 हजार आबादी को जलापूर्ति की जानी थी। निर्माण के पांच साल बाद भी पेयजल योजना ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं हुई है। इससे अभी तक पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं हुई है। 
विभागीय उदासीनता के चलते शुद्ध पेयजल योजना कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी वाटर सप्लाई चालू नहीं की जा सकी है । रूपईडीहा में करोड़ो की लागत से बनाई गई पानी टंकी सवालों के घेरे में है। इस संबंध में सोमवार को एक कार्यक्रम के दरमियान जिला अधिकारी बहराइच ने जल निगम के एक्सईएन को बोरवेल करवा कर जल्द से जल्द वाटर सप्लाई चालू करवाने का आदेश दिया है । एक्सईएन द्वारा फिर से आश्वासन दिया गया है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वाकई में वाटर सप्लाई चालू होता है या फिर से बातें हवा हवाई साबित होंगी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने