वृन्दावन। सेवाकुंज क्षेत्र स्थित ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में श्रीपाद रूप गोस्वामी महाराज के तिरोभाव महोत्सव के अंतर्गत ब्रजभूमि कल्याण परिषद के द्वारा मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी,आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी,आचार्य करुण गोस्वामी एवं आचार्य तरुण गोस्वामी को उनके द्वारा धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में की गई अविस्मरणीय सेवाओं के लिए "सनातन गौरव" की उपाधि से अलंकृत किया गया।उन्हें यह सम्मान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ,समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,मंत्री आचार्य ईश्वरचंद्र रावत आदि ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह,ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला एवं अंगवस्त्र आदि भेंट कर किया।
इस अवसर पर ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर की प्रधान व प्रमुख सेवायत आचार्या माता तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) ने कहा कि श्रीगौडीय वैष्णव सम्प्रदायाचार्य गोलोकवासी निर्मलचंद्र गोस्वामी ने अपने समय में ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में नित्यप्रति अन्न दान, गौ सेवा व हरिनाम संकीर्तन आदि की जो सेवाएं प्रारम्भ की थीं,वह आज भी प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि ठाकुर राधा दामोदर मन्दिर श्रीगौडीय सम्प्रदाय का प्रमुख केंद्र है।यह मन्दिर कलयुग पावनावतार चैतन्य महाप्रभु के छह अनुयायियों की साधना स्थली रहा है।भक्ति वेदांत श्रील प्रभुपाद ने यहां कई वर्षों तक निवास करके अपने ग्रंथों का प्रणयन किया था।इस मन्दिर की चार परिक्रमा करने से गिरिराज गोवर्धन की सप्त कोसीय परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता है।
सम्मान समारोह में मन्दिर के सेवायत कनिका प्रसाद गोस्वामी, परमेश्वर दास एवं युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know