✓✓
अयोध्या।
सरयू में युवक ने लगाई छलांग। बड़ी मुश्किल के बाद जल पुलिस और स्थानीय नाविकों ने सकुशल युवक को सरयु से किया रेस्क्यू। आजमगढ़ का रहने वाला है युवक।आत्महत्या की नियत से कूड़ा था सरयू में। पुराने पुल से युवक सरयु में लगायी थी छलांग।सरयु का जल स्तर ज्यादा होने के कारण स्थानीय नाविको और जल पुलिस ने नाव दौड़ा कर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को किया रेस्क्यू।विपिन गौर पुत्र लालमणि निवासी आजमगढ़ निजामपुर का रहने वाला है युवक।जल पुलिस ने युवक को किया स्थानीय पुलिस के हवाले। अयोध्या पुलिस ने परिजनों से किया संपर्क।युवक से कर रही है पूछताछ।अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के पुराने सरयू पुल का मामला।



✓✓
अयोध्या।
राम नगरी के विभिन्न क्षेत्रों में टेंपरेचर का स्तर पता करने के लिए दो मौसम केंद्रों की स्थापना।अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी और बेल्जियम की शोध संस्था भी तो यूनिवर्सिटी की तरफ से साइन हुआ है एएमयू  आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी और अयोध्या के नगर निगम के भवन में स्थापित हुआ है मौसम केंद्र। हीट स्ट्रेस मैपिंग के जरिए  नगर के मौजूद तापमान पर अध्ययन कर भविष्य का प्रारूप कराएगा उपलब्ध।अयोध्या के विकास में हरियाली के संरक्षण और संवर्धन के लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने उठाया कदम। राम जन्मभूमि परिसर के बाहर भी स्थापित हुआ है मौसम केंद्र।राम जन्मभूमि परिसर में 70 एकड़ भूमि में मात्र 20 एकड़ जमीन पर ही निर्माण कराएगा राम मंदिर ट्रस्ट ।शेष 50 एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी हरियाली। हरियाली के संरक्षण और संवर्धन के लिए तापमान पर अध्ययन करेंगे विशेषज्ञ और शोधकर्ता।





✓✓
 प्रेसनोट
अयोध्या।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश फैजाबाद श्री संजीव फौजदार की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा के संचालन में भारत की 76वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 15.08.2022 को प्रातःकाल 08.00 बजे दीवानी न्यायालय फैजाबाद परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण उपरांत माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बार एसोसिएशन फैजाबाद के अधिवक्तागण को संबोधित करते हुए राष्ट्र के मूल कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।

माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि जैसा कि हम जानते हैं कि आज देश 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम सभी यहाँ आजादी का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। हमारा देश 1857 से लेकर 1947 तक अंग्रेजों का गुलाम रहा था। अंग्रेजों से आजादी दिलाने में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने सालों तक संघर्ष किया था। 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी मिलने के बाद हम स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में घोषित हुए थे। तभी से भारतवासी इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में बहुत ही धूम-धाम और हर्षोल्लास से मनाते हैं।

इस मौके पर न्यायिक अधिकारीगण श्रीमती चंद्र शीला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-01, श्री राधेश्याम यादव-II, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट, श्री अशोक कुमार दूबे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-03, श्री अमित कुमार पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-04, श्री अभिषेक कुमार बागड़िया, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम, श्री बृजेश कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-12, श्रीमती नूरी अंसार विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट द्वितीय, श्री अमर सिंह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट तृतीय, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-प्रथम, श्री शैलेंद्र सिंह यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-द्वितीय, श्री यशपाल लघुवाद न्यायाधीश, श्री कुलदीप सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री प्रशांत शुक्ला सिविल जज सी०डि०, श्रीमती भव्या तिवारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्रीमती रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिरकरण, श्री आमिर सुहैल अपर सिविल जज सी०डि० तृतीय, श्री पल्लवी सिंह सिविल जज सी०डि०एफ०टी०सी०, श्री नावैद मुज्जफर सिविल जज जू०डि० सदर, सुश्री प्रीति गिरि सिविल जज जू०डि० हवेली, श्री अतुल पाल न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, सुश्री प्रज्ञा सिंह अपर सिविल जज जू०डि० प्रथम, श्री सुमन सोलंकी न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय, श्री प्रशांत कुमार सिंह अपर सिविल जज जू०डि० सप्तम्, सुश्री सुप्रिया शर्मा अपर सिविल जज जू०डि० छष्ठम, सुश्री अंजलि पांडेय अपर सिविल जज जू०डि०/एफ०टीसी०, श्री अमरनाथ कुशवाहा पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त न्यायालय, श्री राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय एवं जनपद न्यायालय फैजाबाद के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने