ग्राम प्रधान द्वारा करोड़ों की सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की

             गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
   अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील के अन्तर्गत ग्रामसभा समडीह विकासखण्ड जहाँगीरगंज में ग्राम प्रधान द्वारा करोड़ों की सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण करने की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी आलापुर से बीते जून माह में की थी । मालूम हो पैमाइश के लिए जब भी राजस्व टीम गाँव में पहुँचती तो प्रधान बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे ग्राम प्रधान के टालमटोल से आजिज तहसील प्रशासन ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर उपस्थित रहने को कहा है । ग्राम प्रधान नोटिस लेने से इंकार कर दिए जबकि उसी गाँव में एक शिकायत ग्राम प्रधान ने की थी नोटिस दोनों को जारी हुई है प्रधान ने दूसरी नोटिस पर  हस्ताक्षर किया परन्तु एक ही तिथि एक ही व्यक्ति द्वारा लायी गयी स्वयं की नोटिस को तामील नही किया।


       ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि प्रधान ने शासन की मंशा के विपरीत ग्रामसभा की लगभग 2 बीघे सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और उसपर अवैध निर्माण कर लिया है।  ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा हटाये जाने की माँग की थी जिसपर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को राजस्व टीम के साथ निशानदेही करवाकर अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने का आदेश दिया है। ग्रामसभा की सार्वजनिक भूमि गाटा संख्या 1353 व गाटा संख्या 1354 जो बंजर और नवीन परती के रूप में दर्ज है उस सार्वजनिक भूमि पर प्रधान  द्वारा नाजायज कब्जा व निर्माण करने का आरोप ग्रामीण संदीप कुमार गोंड़ ,सन्दीप यादव,दिनेश मौर्या, भोला गोंड़, छेदीलाल, रामबालक तिवारी,रिंकू सिंह,अर्चना सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने सार्वजनिक भूमि पर किये अवैध कब्जे को हटाए जाने की माँग उपजिलाधिकारी आलापुर से की है।
खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे ं-
 मो०- 9838411360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने