नशेड़ी कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ को उतारा मौत के घाट 

माँ ने नई मोबाइल के लिए नहीं दिए थें रुपये
         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। नशा सिर्फ उसी व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है जिसका जीता जागता उदाहरण सुबह सामने आया है l
 नशेड़ी कलयुगी  पुत्र ने अपने मां को सिर्फ इसलिए ईंट से कूच कर दरिंदगी पूर्वक मौत के घाट उतार दिया कि उनकी मां ने नई मोबाइल के लिए उसे रुपए नहीं दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि आरोपी पुत्र फरार हो गया घटना से क्षेत्र में शोक छा गई हैl 
   आपको बता देंकि मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के आमा गांव का है जहां कलयुगी पुत्र जसवंत ने  सुबह अपनी 48 वर्षीय मां सुशीला देवी को ईट से कूच कूच कर मौत के घाट उतार दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। 
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है स्थानीय लोगों के अनुसार द्वारिका प्रसाद दारू के नशे में मस्त रहता था तथा अपने परिवार से अक्सर मारपीट करता रहता था आरोप है कि अपनी मां से नई मोबाइल के नाम पर पैसा मांग रहा था जिसे मना करने पर ईंट से हमला करके बड़े ही बेरहमी से कूच कूच अपनी मां को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया।
खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
मोबाइल नंबर- 98 3841 13 60

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने