अम्बेडकरनगर: मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक 

        गिरजा शंकर गुप्ता पत्रकार

अम्बेडकरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान संभाजन की कार्रवाई के दौरान एक मतदाता केंद्र पर दो से अधिक मतदेय स्थल स्थापित हो तो उसको यथासंभव 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के आधार पर समायोजित करने का प्रयास किया जाए, ताकि मतदेय स्थलों की संख्या को कम किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के समायोजन पर विशेष बल दिया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मतदेय स्थल जिन पर मतदाताओं की संख्या 500 से कम है, उनका भौतिक सत्यापन एवं तार्किक विश्लेषण करते हुए इस बात की संभावना का परीक्षण भी कर लिया जाए कि क्या ऐसे मतदेय स्थलों को किसी अन्य स्थलों के साथ समायोजित किया जा सकता है एवं तदनुसार आवश्यक कार्रवाई संपादित की जाय।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों से अपील किया गया कि उपलब्ध कराई गई आलेख्य के रूप में प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची में यदि किसी प्रकार की आपत्ति / सुझाव हो तो संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय अम्बेडकर नगर में दिनांक 29-08-2022 तक दिया जा सकता है। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ वैभव शर्मा, उप जिलाधिकारी जलालपुर, भीटी, टांडा, तहसीलदार अकबरपुर,भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा तथा अन्य दलों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

आप भी हिंदी संवाद का हिस्सा बनना चाहते हैं तो संपर्क करें 

मोबाइल नंबर 98 3841 1360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने