बदलापुर। शिक्षकों के लिए चार दिवसीय  प्रशिक्षण प्रारंभ

जौनपुर,बदलापुर। ब्लाक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बदलापुर डॉ ललित मिश्र ने किया। प्रशिक्षण की उपयोगिता पर खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण कौशल विकास के लिए है। जिससे लक्ष्य की प्राप्ति गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय के अंतर्गत हो जाता है। डॉ ओम प्रकाश गुप्त ने कहा कि यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। जो बच्चों को बुनियादी भाषा एवं बुनियादी गणित पर आधारित है। यदि बच्चा शुरुआती दौर में भाषा में सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना सीख लेता है तथा गणित में संख्या पूर्ण संख्या अवधारणा, संख्या, आकार एवम् आकृतियां, मापन, डाटा हैंडलिंग सीख लेता है तो आगे की कक्षा में समस्या नहीं आती है। वास्तव में बच्चे कक्षा तीन तक पढ़ने के लिए सीखते हैं इसके बाद सीखने के लिए पढ़ते हैं। अन्य प्रशिक्षक के रूप में डॉ राकेश कुमार पाल , राजभारत मिश्र, कैलाश नाथ रजक संचालन उमेश दुबे ने किया। प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में कमलेश कुमार सिंह, डॉ विभा शुक्ला, डॉ0 ज्योति मिश्रा, अनीता सिंह, महेंद्र प्रसाद, शिलाजीत आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने