#गोसाईगंज पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार 24 घंटे में वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण, बाइक भी बरामद
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈

#बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार. चोरी की दो बाइक बरामद*
======================
 

#गोसाईगंज अयोध्या। 10 अगस्त 2022, गोसाईगंज कोतवाली पुलिस की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को 24 घंटे में  गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं। आरोपी की पहचान सुशील सिंह उर्फ टुनटुन पुत्र सतनारायण सिंह निवासी पहाड़पुर सरैया थाना गोसाईगंज के रूप में हुई।

कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया गश्त के दौरान बरदही बाजार बैरियर के पास दो चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक काले रंग की बाइक पर सवार है, जिसका नंबर प्लेट मे जो नंबर है उसे मिटावाकर दूसरा नंबर लिखवा रहा है। व बाइक का नंबर बदलवा कर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुशील सिंह उर्फ टुनटुन पुत्र सतनारायण सिंह निवासी पहाड़पुर सरैया थाना गोसाईगंज रूप में बताया। बाइक के कागजात मांगने पर आरोपी युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक एक दिन पहले थाना गोसाईगंज तेलियागढ़ टाउन क्षेत्र के चोरी की थी जिसे अयोध्या में छुपाया था एक बाइक फैजाबाद से चोरी कर गोसाईगंज लाया था जहां बाइक का नंबर बदलाव आ रहा था। चोरी का मुकदमा गोसाईगंज थाने पर सुनील कुमार गुप्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार आरोपी टुनटुन से पूछताछ में खुलासा हुआ वह नशा करने का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी टुनटुन शुक्रवार  को चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल दो बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी सुशील उर्फ टुनटुन  को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक संजीव यादव एसआई ज्वाहरपाल कांस्टेबल मनीष राम, दीपक कुमार, विवेक राय  मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने