मोहर्रम का ताजिया में डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच में जमकर पथराव हुआ है.


.बरेली:- जिले के भोजीपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को मोहर्रम के जुलूस निकलने के दौरान डीजे संगीत बजाने को लेकर कथित रूप से पथराव किया गया.

घटना की सूचना पर कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने मामले को शांत कराया.

 
बरेली के पुलिस अधीक्षक एस पी सिंह ने बताया कि मंगलवार को पूर्वाह्न में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें डीजे पर संगीत भी बजाया जा रहा था, उसपर एक समुदाय विशेष ने विरोध किया.

Dj को लेकर विवाद
सिंह के अनुसार लोगों का कहना था कि मोहर्रम के जुलूस में कभी भी डीजे नहीं बजाया जाता है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति समान्य करायी और जुलूस को निकलवाया.उनके अनुसार तनावपूर्ण शांति को देखते हुए मझौआ गांव पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है.

महिलाएं भी हैं शामिल
उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की नई परम्परा नहीं डाली जाएगी.उनका कहना था कि अगर कोई नई परम्परा डालता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस के अनुसार पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है जिनमें महिलाओं के भी शामिल होने की बात सामने आयी है.

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने