ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट

अंबेडकर नगर ÷ अंबेडकर नगर लोक सभा में दो दिनों की प्रवास पर आए केंद्रीय कृषि और कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देर सोमवार को शाम लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी,क्षेत्रीय महामंत्री/जिला प्रभारी विजय प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा की उपस्थिति में भाजपा जिला पदाधिकारी,मण्डल अध्यक्ष,योजनाओं के जिला संयोजक के साथ बैठक किया।तत्पश्चात न्यू सर्किट हाउस में लोक सभा कोर कमेटी और विधान सभा प्रभारी,संयोजक के साथ बैठक कर संगठन कार्य की चर्चा किया।कृषि एवम कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा 365 दिन कार्य करने वाली पार्टी है।भाजपा से देश और दुनिया को बहुत अपेक्षाएं हैं।18 राज्यों में भाजपा या गठबंधन की सरकारें हैं।उन्होंने कहा कि भारत विपक्षी दलों की सरकारों में मांगने वाला देश हुआ करता था।लेकिन जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तबसे भारत देने वाला देश बन गया है।कृषि मंत्री ने कहा कि भारत के पास मानव संसाधन और ज्ञान की बड़ी ताकत है।सैन्य बल के मामले में भारत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली बन चुका है।भारत किसी भी देश से आंख झुका कर नहीं आंख मिला कर बात करता है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कराने में निरंतर प्रयास किया जाए।उन्होंने कहा कि आपका कार्य परिणाम दायक होना चाहिए।तभी जनता को आपका नेतृत्व प्रभावी साबित होगा।
           लोक सभा प्रवास योजना के प्रभारी मंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रवास के दूसरे दिन पत्रकार वार्ता से शुरू किया उन्होंने न्यू सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होकर उनके सवालों का जवाब दिया।
      लोक सभा मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने मंत्री के लोक सभा में हुए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री जी ने डाक्टर राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर मल्यार्पण कर लोहिया सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सरकार के योजनाओं की विस्तार से चर्चा किया। टांडा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी कपिल देव वर्मा के आवास पर लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी,जिला प्रभारी क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक कर सरकार द्वारा लागू किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा किया।पन्ना प्रमुख अशोक कन्नौजिया के घर पर भोजन कर अंबेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र के गोशाई गंज विधान सभा की प्रसिद्ध श्रृंगी ऋषि आश्रम में पहुंचने पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में अयोध्या जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू,पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पांडेय,अवधेश बादल,राघवेंद्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार खुन्नू,प्रवेश मिश्र ने कृषि मंत्री का स्वागत किया।कृषि मंत्री ने आश्रम में दर्शन कर हरि शंकरी वृक्ष का वृक्षारोपण करने के बाद लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू और लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी,जिला प्रभारी विजय प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी के साथ गोसाई गंज के राम बली इंटर कालेज में सहकारिता और स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं की चर्चा किया। वहां पर विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,शेखर जायसवाल,राम बली नेशनल इंटर कालेज में बैठक के बाद कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के जैतूपुर गांव में कारगिल शहीद उदय प्रताप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनके नाम की सरोवर का उद्घाटन किया। जैतू पुर में रमाशंकर सिंह,रिंकल सिंह,संजय सिंह,डाक्टर संतोष सिंह,राम बक्श सिंह ने कृषि मंत्री का स्वागत किया।उपरोक्त कार्यक्रमों में मनोज मिश्र,रमेश चंद्र गुप्ता,रफत एजाज,डाक्टर रजनीश सिंह,आदर्श चौधरी,राजेश सिंह बबलू,जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,अमरेंद्र कांत सिंह,दिलीप पटेल देव,सुरेश कन्नौजिया,संजय सिंह,विनय पाण्डेय,पंकज वर्मा,गौरव श्रीवास्तव,कुलदीप सिंह,अमरजीत मौर्य,दिलीप तिवारी,आनंद श्रीवास्तवआदि शामिल रहे।


खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9838 55030 3, 81 1293 1792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने