वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पेंशन, वेतन विसंगति सहित अन्य समस्याओं के निवारण के लिए माध्यमिक शिक्षकों ने बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की वाराणसी इकाई के बैनर तले शिक्षकों ने सभा की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव और जिलामंत्री अंजनी कुमार सिंह की अगुवाई में इस धरने के दौरान शिक्षकों की तमाम समस्याएं उठाई गईं। वक्ताओं ने विभागीय भ्रष्टाचार और शिक्षकों से दुर्व्यवहार की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुरानी पेंशन योजना की बहाली, तदर्थ शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राहत देने, वेतन विसंगतियों को दूर करने और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की मांगें प्रमुख थीं। सभा के बाद डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह को 12 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में प्रदेश मंत्री डॉ. जीतेंद्र कुमार सिंह, अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर दुबे, दिनेशदत्त पाठक, निपेश सिंह, आरके पाठक, जागृति उपाध्याय, स्मिता त्रिपाठी, सुमन सोनकर, ममता आनंद आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know