जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा का आयोजन किया
जौनपुर! आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के उपराज्यपाल के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और 1400 करोड़ रुपए की दलाली की सीबीआई जांच और बर्खास्तगी की मांग को लेकर खरका कॉलोनी में गांधी की प्रतिमा के समक्ष शाम को प्रार्थना सभा का आयोजन किया और “रघुपति राघव राजाराम – मोदी जी को सम्मति दे भगवान” का पाठ किया। इस अवसर पर बौद्ध प्रांत के प्रभारी डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा नोटबंदी के समय खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन रहते हुए 1400 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया, और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ऐसे भ्रष्ट और बेईमान व्यक्ति को जांच कराकर जेल भेजने के बजाय उपराज्यपाल बना देती है। जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं जबकि सच्चाई यह है कि मोदी जी देश में अच्छा काम करने वालों से लड़ रहे हैं। व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव एचएन तिवारी ने कहा कि आज भाजपा की सरकार विपक्ष के नेताओं पर फर्जी केस लगाकर सीबीआई और ईडी के माध्यम से परेशान कर रही है पूरे देश में जनता की चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कर रही है और भाजपा की पूरी फौज यह कहती है कि अगर आप निर्दोष हो तो जांच करा लो जांच कराने में क्या दिक्कत है? मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ स्पष्ट सबूत हैं, फिर उनको मोदी जी क्यों बचा रहे हैं उनकी भी सीबीआई जांच करा लें। प्रार्थना सभा में इस कार्यक्रम में शामिल साथी महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव पूनम सिंह विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी जी पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह जिला मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी नगर महासचिव आकाश केसरवानी उत्तरी नगर अध्यक्ष इस्लाम मल्हनी विधानसभा के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव मुरारी यादव पिंकू यादव हिमांशु यादव आदि लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know