युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को हाजी बेचू चौधरी स्कूल शाहपुर तप्पा बांक के मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि गैड़ास बुजुर्ग ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पीआरडी जवानों द्वारा तिरंगा मैराथन दौड़ करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। बी डी ओ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में पराजित प्रतिभागी को निराश नही होना चाहिए। बल्कि उसे और भी अधिक तैयारी से मैदान में उतरना चाहिए, तभी उसे सफलता मिल सकती है। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से आये प्रतिभागियों को आशीष वचन देते हुए उनकी सफलता की कामना की। कार्यक्रम के शुभारंभ में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्वाति सिंह द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में चार सौ मीटर बालक बालिका वर्ग से की गयी। बालक वर्ग में वसीम एवं बालिका वर्ग में मधु वर्मा प्रथम रही। 200 मीटर बालक, बालिका दौड़ में विशाल सिंह एवं साबरीन ने सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मीटर बालक बालिका दौड़ में सलमान एवं आराध्या सिंह ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। ऊंची कूद बालक वर्ग में अमरनाथ बालिका वर्ग में नेहा वर्मा प्रथम रही। लंबी कूद बालक वर्ग में अमरनाथ बालिका वर्ग में रेखा ने प्रथम स्थान हासिल किया। चक्का फेंक में राहुल कुमार प्रथम रहे।
विजयी खिलाड़ियों एवं टीम को को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य समीउल्लाह चौधरी, शिव शंकर, रामसूरत भारती, उदित राम यादव, तस्नीम फातमा, नुसरत फातमा, सबरीन खान, वंदना सिंह, राजेंद्र प्रसाद, श्याम , पीआरडी कर्मी हनुमान प्रसाद, जितेंद्र समेत तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know