जौनपुर। घरों पर तिरंगा फहराने हेतु डीएम ने दिलाया संकल्प, निकाली तिरंगा रैली
 
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव के नेतृत्व में तिरंगा रैली स्थान बी0आर0पी0 इन्टर कालेज से निकाली गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों में जोश भरते हुए हर घरों में तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया और कहा कि जनपद जौनपुर में साढ़े आठ लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा गया है, उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील किया कि 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर झंडा जरुर फहराते हुए आजादी का जश्न मनाएं। रैली को अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, रैली में आगे आगे माइक पर देशभक्ति तराना व गीत बजता चल रहा था तथा हजारों छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी तिरंगा झंडा लिए नारा लगाते चल रहे थे और लोगों को हर घर तिरंगा फैहराने के लिए जागरुक व प्रेरित कर रहे थे, तिरंगा रैली रोडवेज तिराहा, ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद मैदान तक गई। लोगों का स्वागत डीआईओएस नरेंद्र देव ने व आभार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्र ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। रैली में बीआरपी इन्टर कालेज, मोहम्मद हसन इन्टर कालेज, जनक कुमारी इन्टर कालेज, राजकीय बालिका इ0 का0, गुलाबी देवी बालिका इ. का., सरस्वती इ. का., नगर पालिका इ. का., राजा श्री कृष्ण दत्त इ. का. आदि के छात्र छात्राएं चल रहे थे। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, प्रधानाचार्य डा सुभाष सिंह, डा जंग बहादुर सिंह, मोहम्मद नासिर खान, यातायात निरीक्षक जी डी शुक्ला, उदय राज सिंह, आदर्श वर्मा, संजय चौबे, रमेश सिंह, राजीव श्रीवास्तव, गजाधर राय, प्रकाश चन्द्र यादव, रिशी श्रीवास्तव, सहित अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने