मछलीशहर। बारिश में क्षेत्र की सड़को पर चलना हुआ दूभर 

सरायबीका रोड़ से भीखारीपुर तक राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल,रोड़ पर है कई जानलेवा गड्ढे

जौनपुर,मछलीशहर। जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत भीखारीपुर से सरायबीका बाजार तक आने जाने वाले राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। बतातें चले कि शासन द्वारा सड़को का गड्ढा मुक्त कराने का दावा गलत साबित हो रहा है जिसकी सत्यता मछलीशहर से सुजानगंज के बीच भीखारीपुर तीराहें से गौहानी होते हुए सरायबीका बाजार तक लगभग लम्बाई 6 किलोमीटर और सरायबीका से ग्राम सभा छदान, ऊंचगांव, बाहरपुर होते हुए पृथ्वीपाल रोड़ सुजानगंज मुंगराबादशाहपुर को जाड़ने वाली सड़क पर चलना दूभर हो गया है। कुंवरपुर से सरायबीका होते हुए मधुपुर रोड़ तक चलना मौत को आमंत्रण देना जैसा है। इन सड़को पर चलने वाले राहगीर आए दिन दुर्घटना ग्रसित हो जाते हैं। बता दें कि इन तीनों चारों सड़को पर कई विद्यालय चल रहे हैं खास तौर पर विद्यालय के आने जाने वाले स्कूली वाहन व बच्चों का आना जाना लगा रहता है। अगर रात्रि में अचानक किसी की तबीयत खराब होती है तो वे लोग समय से हास्पिटल नहीं पहुंच सकते। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इन सड़को को कौन ठीक कराएगा। इसका कुछ पता नहीं है। इन सड़को हाल यह हैं कि दो दिन लगातार बारिश होने पर सड़क पर बनें गड्ढो़ का कुछ पता नहीं चल पाता। आने जाने वाले राहगीर अंदाजा लगाते हैं कि यह गड्ढा कितना गहरा होगा। जो राहगीर समझ नहीं पाते वे दुर्घटना ग्रसित हो जाते हैं। लोगों का कहना यह भी है कि बड़े अधिकारी और बड़े नेता कभी इस रोड़ पर आऐ तो पता चलें कि इस क्षेत्र की जनता का दर्द क्या होता है किस तरह से यहां की जनता इन रोड़ो पर चलती है। यहां का हाल यह है कि
चारों दिशाओं में मेन हाईवे तक पहुंचने के लिए आठ किलोमीटर तक परेशानियों का सामना करना पड़ता है तब जाकर लोग चैन की सांस लेते है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने