खुटहन। संचार क्रान्ति के जनक ही नहीं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत भी रहे स्व गांधी 

जौनपुर,खुटहन। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती शनिवार को दौलतपुर गाँव में स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इन्द्रमणि दूबे ने कहा कि संचार क्रान्ति के जनक एवं युवाओं तथा महिलाओं को दिए गए उनके अधिकार के दम पर ही जहां महिलाएं विभिन्न पदों पर आसीन हो रही हैं। वहीं युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मत देने का अधिकार देकर उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किया है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा देश को नई दिशा देने का जो प्रयास किया गया। उसी की वजह से देश आज दुनिया भर में युवा शक्ति के रूप में जाना जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दूबे, मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिव पूजन पाण्डेय,अवध बिहारी दूबे,हरि प्रसाद तिवारी,सुमित दूबे,विनोद कुमार,दुर्गावती देवी आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के अन्त में कार्य कर्ताओं ने "राजीव गांधी का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान" का जमकर नारा भी लगाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने