संदीप यादव हिंदी- संवाद यूपी हेड एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट

अम्बेडकर नगर/उत्तर प्रदेश

आजादी के अमृत महोत्सव पर देश में " *हर- घर- तिरंगा"* कार्यक्रम - आज ग्राम सभा अरई में *प्रधान आशा त्यागी,* *प्रधान* *प्रतिनिधि  महेंद्र त्यागी* और *समाजसेवी संदीप यादव जी* के नेतृत्व में जबरदस्त तिरंगा यात्रा रैली निकाल कर-अरई, अजईपुर, चुरैला  तीनों पुरवा में भ्रमण किया गया है... आम जनमानस में जो अपने राष्ट्रध्वज के प्रति  उत्साह था वह काबिले तारीफ है... आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के बलिदानी सपूतों के लिए समस्त ग्राम वासियों ने- "भारत माता की जय"... इसकी "शान न जाने पाए- चाहे जान भले ही जाए..."बाबा साहेब अमर रहे",...
"नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे"...
वंदे मातरम्... वंदे मातरम्....
जैसे नारों और उद्घोष से मानो जैसे आसमान गूंज उठा है...
बच्चे, बूढ़े, एवं महिलाएं सभी लोगों ने आजादी के इस पावन पर्व पर "हर -घर -तिरंगा- अभियान" कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया है... यह अद्भुत राष्ट्रप्रेम भारत की एकता और अखंडता को दर्शाता है.... आज सब लोग सभी जात धर्म से ऊपर उठकर अपने शहीदों के लिए, देश के लिए- बलिदान होने वाले वीर सपूतों के लिए, और अपने राष्ट्र ध्वज के सम्मान में जो एकता और अखंडता दिखाई है.... वह अद्वितीय है.... इसे ही भारत की विविधता में एकता कहते हैं...
यह अखंड भारत के सपने को साकार होने का प्रतीक है...
आज सच में लग रहा है कि भारत का एक-एक नागरिक अपने राष्ट्र से अगाध- प्रेम करता है..

इस कार्यक्रम के उपरांत प्रधान आशा त्यागी जी ने बताया कि हम सभी को यह तिरंगा अपने-अपने घर पर लगाना है... तिरंगे को घर ले जाकर फेंकना नहीं है... या राष्ट्रध्वज का और किसी भी प्रकार से अपमान नहीं करना है...
इस तिरंगे को एक-एक व्यक्ति को अपने घर पर लगाना है... तभी जाकर "हर- घर- तिरंगा अभियान"  सफल होगा....
इस कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) से आए गौरव टंडन जी की टीम ने भी खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है... और भविष्य में ग्रामीण अंचल में प्रतिभाशाली युवाओं के अंदर छुपे खेल आदि के क्षेत्र में नेहरू युवा केंद्र संगठन(NYKS) से जुड़कर अपने गांव, जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए युवाओं को प्रेरित भी किया है... 
इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रुप से समूह सखी प्रमिला सिंह और रेखा यादव की अध्यक्षता में सभी समूह सखियों का विशेष योगदान रहा है....
इस अद्भुत कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों ने खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है... नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रधान संग  मिलकर यह कार्यक्रम सफल बनाया है....

 कृपया किसी खबर एवं विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें...

 हिंदी- संवाद- न्यूज़  पोर्टल से जुड़ने के लिए कृपया संपर्क करें...9455148926

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने