रामसनेही घाट बाराबंकी । तहसील रामसनेही घाट के विकास खंड बनीकोडर की एक ग्राम पंचायत निवासी ग्रामीण ने चुनावी रंजिश के चलते राशन कार्ड काटे जाने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पूरा मामला विकास खंड बनीकोडर की शौचालय घोटाले को चर्चा में आई दुल्लापुर ग्राम पंचायत का है। जहां के रहने वाले रमेश पुत्र हनोमान ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पास मात्र एक बीघा जमीन है व अंत्योदय राशन कार्ड से ही उसके पांच जन के परिवार का पालन होता था लेकिन इस माह जब राशन खातिर कोटे की दुकान पर गया तो पता चला कि कार्ड कट गया है। पीड़ित ने जब इसकी शनिवार को तहसील दिवस में मौजूद उपजिलाधिकारी को पूरे मामले से लिखित रूप से अवगत कराया था तो पुर्ति निरीक्षक रामसनेही घाट ने बताया कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के अनुसार कार्ड काटा गया है। पीड़ित के अनुसारकार्ड काटे जाने से उसका परिवार का गुजारा होना मुश्किल हो गया है बच्चे भुखमरी का शिकार हो सकते है। सचिव साहब को पता नही फिर फर्जी प्रस्ताव पर काटा कार्ड ! रिकार्डिंग वायरल पुर्ति विभाग के अनुसार राशन कार्ड ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के अनुसार काटा गया है जब पीड़ित ने इसकी गुहार समाजसेवी मायाराम यादव से लगाई तो उंहोने दूरभाष पर ग्राम सचिव विनोद कुमार से मामले की जानकारी चाही तो सचिव साहब ने बताया कि ग्राम पंचायत मे मेरे द्वारा सिर्फ एक मृतक का कार्ड ट्रांसफर प्रस्ताव बनाया गया है बाकी कोई कार्ड काटे जाने का प्रस्ताव नहीं बनाया गया।है। मेरे द्वारा रमेश की पत्नी अनीता का अंत्योदय राशन कार्ड नहीं काटा गया है। बोले ग्रामीण ग्राम पंचायत निवासी रामशरन रावत व पंचायत सदस्य कमलेश आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत में कोई खुली बैठक नहीं हुई है। न ही कोई डुग्गीपिटवाई गई है।
चुनावी रंजिश के चलते अंत्योदयराशन कार्ड काटे जाने का आरोप
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know