उत्तर प्रदेश जनपद-गोरखपुर
 गोरखपुर।खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में नवागत अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने वार्डो का निरीक्षण किया जिसमे वार्ड 7,वार्ड 10 सहित अन्य वार्डो में लगे वाटर एटीएम खराब पाए गए तत्काल उससे संबंधित फर्म को नोटिस देते हुए एक हफ्ते का समय दिया गया है साथ ही सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया कर्मचारियों की बैठक ली गई तथा सफाई नायक को रोस्टर के अनुसार वार्डो  में दवा छिड़काव हेतु निर्देशित किया गया वही कर्मचारियों  द्वारा समय से पीएफ भुकतान न होने के मामले पर, जिस फर्म के द्वारा पीएफ भुगतान नहीं किया गया है जिसके लिए ठेकेदार को नोटिस दी गई है 
प्रथम दिन की कार्यवाही से नगर पंचायत ठेकेदारों में अफरा तफरी मच गई। इस तरह से अब तक कोई भी नगर पंचायत उनवल के जिम्मेदार अधिकारी वार्डो का निरीक्षण कर  कार्यों का भौतिक सत्यापन नही किया गया था।भौतिक सत्यापन से ठेकेदार और कर्मचारियों की पोल खुलती नजर आई 
अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने 
उनसे पूछने पर बताया कि यदि शासन की मंशा के अनुरूप जो भी फार्म कार्य नहीं करेंगे तो  उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने