प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील हंडिया की बरौत में बैठक संपन्न
प्रयागराज,बरौत। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ हंडिया तहसील इकाई की बैठक बरौत कस्बे के विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल मैं संपन्न हुई,इसमें संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बारी-बारी से अपने अपने सुझाव दिए। संगठन के सचिव एवं फूलपुर प्रभारी जयसिंह अग्रहरी ने सुझाव दिया कि माह के हर तीसरे रविवार को हर हाल में बैठक होना चाहिए, साथ ही किसी सामाजिक मुद्दे पर जागरूक करने के लिए चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि किसी भी पत्रकार साथी को दूरभाष पर सूचना देने के बजाय व्हाट्सएप ग्रुप के मैसेज पर विश्वास कर भाग लेना चाहिए यदि किसी के समझ में नहीं आ रहा है तो वह तहसील अध्यक्ष से संपर्क कर सकता है। जिला सचिव एवं हंडिया तहसील प्रभारी अमरजीत बिंद ने सुझाव दिया कि संगठन के मीडिया डायरेक्टरी में समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चित्र पता एवं मोबाइल नंबर प्रकाशित किया जाए। जिसका खर्च प्रत्येक सदस्य के द्वारा वहन किया जाएगा। ताकि कोई अधिभार भी ना हो और जानने पहचानने में आसानी रहे। तहसील उपाध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने अपने विचार में कहा कि शिष्टाचार और निष्पक्ष पत्रकारिता जरूरी है। धर्मेंद्र सिंह की तरफ से प्रस्ताव लाया गया कि नए सदस्य अनुशासन का विशेष ध्यान दें। तहसील इकाई हंडिया के अध्यक्ष रजनीश शुक्ला ने कहा कि सदस्यों को संगठन में जोड़ने के लिए तहसील अध्यक्ष अथवा तहसील प्रभारी की अनुमति अवश्य ले लें। चाहे वह दूरभाष अथवा अन्य माध्यमों से परंतु इस बात का ख्याल रखा जाए कि सदस्यता प्राप्त करने के त्वरित बाद पहली बैठक में पहुंचना अति आवश्यक होगा। जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अपील किया कि नए वर्ष 2023 के लिए सदस्यता शुल्क एवं फार्म तहसील अध्यक्षों के पास अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जमा कर दें। ताकि उनके परिचय पत्रों का वितरण एवं मीडिया डायरेक्टरी में नामों के प्रकाशन में कोई दिक्कत ना आए। बैठक में रामजी साहू, रंजीत सिंह, सुशील पाल, प्रमोद मिश्रा, राज कुमार बिंद, मोहित पांडेय सहित आदि लोगों ने अपने सुझाव व्यक्त किए , बैठक में अन्य पत्रकार साथी भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know