बदलापुर (जौनपुर): डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार की शाम सीएचसी में एसडीएम डा. प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों व व्यापार मंडल की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि बेकाबू होते डेंगू से निबटने के लिए शुक्रवार को हर घर सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। सफाई का कार्य घर मालिक स्वयं करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम केवल मानीटरिंग करेगी। जो सफाई अभियान में भाग नहीं लेगा उन्हें नोटिस दी जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि इसके बाद सफाई अभियान प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा। नगर पंचायत की सफाई के लिए ब्लाक के 50 सफाईकर्मी भी लगाए गए हैं। जो आशा के साथ घर-घर बुखार पीड़ितों में दवाओं का किट बांटेंगे व जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि बुखार पीड़ितों की जांच के लिए तीन स्थान इंदिरा चौक, चंदन शहीद मार्ग और मुख्य बाजार में हनुमान मन्दिर के पास चिन्हित किया गया है। जहां बुखार पीड़ितों का नमूना लिया जाएगा। इसके अलावा नगर में फागिंग भी कराई जाएगी। बैठक में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डा. जियाउल हक, डा. अरविंद पांडेय, डा. कोविदेंद्र त्रिपाठी, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश मौर्य, अध्यक्ष व्यापार मंडल धनंजय सेठ, संतोष निगम आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने