स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना निदेशक श्री शिशिर ने किया ध्वजारोहण
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश व प्रदेश में देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत विभिन्न आयोजन किये जा रहे है
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश व प्रदेश में देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत विभिन्न आयोजन किये जा रहे है
लखनऊ: 16 अगस्त, 2022
देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर सूचना निदेशक श्री शिशिर ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ.प्र. लखनऊ के परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सबको स्वतंत्रता के मूल्यों को समझना चाहिए, इस स्वतंत्रता के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
निदेशक श्री शिशिर ने अपने सारगर्भित, प्रेरक व भावपूर्ण सम्बोधन में कहा कि आजादी के आन्दोलन की प्रेरक स्मृतियों को याद किया जाना चाहिए, वहीं देश के अमर वीर सपूतों के त्याग, संघर्ष व बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश व प्रदेश में देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि हम सब लोग सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का और अधिक बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिकाधिक लोगो को योजनाओं का लाभ मिल सके।
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग निदेशालय को तिरंगों से सजाया गया। इसके साथ ही विभाग के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में स्काउड गाइड के बच्चों द्वारा बैंड बाजे के साथ मार्च पास्ट निकाला गया।
इस अवसर पर अपर निदेशक श्री अंशुमान राम त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक श्री सर्वेश कुमार दुबे व श्री भूपेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी श्री रजनीकान्त वर्मा, उप निदेशक श्रीमती कुमकुम शर्मा, श्री दिनेश सहगल, श्री प्रभात शुक्ल, श्री ललित मोहन, सेवानिवृत्त उप निदेशक श्री ओ.पी. राय, फिल्म निर्माण अधिकारी श्री संजय अस्थाना, सहायक निदेशक श्री सतीश चन्द्र भारती, श्री गोकुल दुबे सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know