जौनपुर। गंदगी से डेंगू फैलने की आशंका, छात्र छात्राओं ने सफाई के लिए किया जागरूक, निकाली रैली

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम के देवचंपुर क्षेत्र में पूर्वी तरफ़ नाले का पानी खेतों तथा आवासीय क्षेत्रों में भर जाने से लोग चिंतित हो गए हैं। नाले व बरसात के पानी से धाम से आजमगढ़ हाइवे पर मिलने वाली सड़क किनारे भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया है। दूषित पानी भर जाने से लोगो को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है की कहीं डेंगू पांव न पसार दे। मंगलवार दोपहर सन फ्लावर एकेडमी स्कूल के बच्चों ने जमा पानी व आसपास गंदगी से संक्रामक बीमारियो के खतरे को भांप कर सफाई के लिए क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। वहीं सफाई के लिए प्रशासन से अपील भी किया। सफाई के लिए तख्ती पर जागरूकता स्लोगन लिखकर बच्चो ने रैली निकाली। नाला का गंदा पानी क्षेत्र में भरता जा रहा है। पानी निकासी की दिक्कत हो गई है जिससे यह दुर्गति हुई है। पानी भर जाने से लोगो के घरों तक असर पहुंचने लगा है। वहीं क्षेत्र में गंदगी, बदबू तथा रुके दूषित पानी से मच्छरों व डेंगू जैसी जानलेवा बिमारियो का खतरा मंडरा रहा है। लोग सशंकित हैं। समस्त छात्र छात्राओं ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने