बदलापुर। शॉर्ट सर्किट से केनरा बैंक में लगी आग

पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के पाया काबू

जौनपुर,बदलापुर। कस्बा के शाहगंज रोड स्थित एक बैंक शाखा में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोगों ने देखा तो अफरा-तफरी मच गई। बैंक से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक बदलापुर कस्बा के शाहगंज रोड स्थित केनरा बैंक में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी बदलापुर योगेंद्र सिंह व फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। घटना के दौरान मौके पर कस्बावासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग भी पुलिस टीम की मदद में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बैंक में आग लगने की सूचना मिलने पर शाखा प्रबंधक विपुल कुमार राय भी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बैंक का शटर खोला तो धुंआ के चलते लोग अंदर प्रवेश नहीं कर सके। इसके बाद लाइनमैन बुलाकर बैंक की बिजली काट दी गई। शाखा प्रबंधक ने बताया कि सरवर लाइन टूटकर गिर गई है। सर्वर रूम में नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से बड़ा हादसा टल गया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने