संवादसूत्र, बाराबंकी : हरे सागौन
के पेड़ों को अवैध रूप से कटवाना
दारोगा और सिपाही को महंगा पड़
गया। इस मामले में हुई शिकायत
की जांच के बाद जहां एसपी ने दोनों
को निलंबित कर दिया है। वहीं वन
विभाग ने दारोगा व सिपाही सहित
तीन पर विभागीय मुकदमा दर्ज किया
है। असंदरा थाना के ग्राम रामपुर में
स्थित वन विभाग के जंगल में तीन
दिन पहले सागौन के पेड़ काटने जाने
की शिकायत एसपी अनुराग वत्स व
डीएफओ रुस्तम परवेज से की गई
थी। मामले की जांच के बाद थाना
असंदरा में तैनात उपनिरीक्षक तेज
बहादुर व मुख्य आरक्षी सरवर खां को
निलंबित कर दिया है। वहीं जांच में वन
विभाग की टीम ने तगरौरा तईयब गांव
से काटे गए पेड़ के साढ़े ग्यारह बोटे
और लकड़ी लादने में प्रयुक्त ट्रैक्टर-
ट्राली बरामद किया है। डीएफओ ने
बताया कि उपनिरीक्षक व सिपाही के
साथ सेमरांव गांव के चंद्रेश कुमार
पर विभागीय मुकदमा लिखा गया है।
दारोगा ने ही पेड़ कटवाया था और
सिपाही की उसमें संलिप्तता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know