मामला है बाराबंकी की नगर पंचायत ज़ैदपुर का, जहां बरसात से पहले नगर के सभी नाले व नालियों की सफाई का ठेका साल 2022-23 का कई लाख रूपये में उठाया गया है, मगर सफाई के नाम पर कस्बे में केवल खानापूर्ति ही की गई है, जिसका जीता जागता सुबूत आप इन तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं |
इस वक्त जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वह ज़ैदपुर के वार्ड मेहदी कटरा व उसरी की हैं, जहां पर पासकी ही एक नहर कटने से सड़कों व गलियों में जलभाराव की स्थिति उत्पन्न होगई, जिस वजह से स्कूली बच्चों और लोगों का रास्ता चलना मुश्किल होगया, हलाकि नहर में तत्काल बांध बंधवा दिया गया है |
मगर सवाल यह है कि जब नाले-नालियों की सफाई में लाखों खर्च किए गए तब यह स्थिति क्यूं ? कस्बे में सफाई की पोल पूरी तरह खुल चुकी है, नाले-नालियाँ पाटी पड़ी हैं आखिर कहाँ हुई है सफाई, वहीं मेहदी कटरा के सभासद प्रत्याशी सिराज साह व वार्ड वासियों का कहना है कि, सफाई के नाम पर लाखों खर्च दिखाया जा रहा है, और गन्दगी से पटे नाले नालियाँ अपनी हक़ीक़त दर्शा रहे हैं कि कितनी सफाई हुई है इस बार नगर पंचायत में |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know