*सामुदायिक शौचालय की महिला सफाई कर्मियों को नहीं मिला मानदेय,ब्लॉक पर किया महिलाओं ने प्रदर्शन*

*खंड विकास अधिकारी को महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन*

*खंड विकास अधिकारी रविंद्र कुशवाहा ने दिए जांच के आदेश*







*खण्ड विकास अधिकारी मिहिनपुरवा रामेन्द्र कुशवाहा ने आज ज्ञापन लेकर आदेश में 22 कि जगह 20 कि डाली डेट*

उक्त के बारे में जब खण्ड विकाश अधिकारी से पत्रकार ने फोन से सम्पर्क किया गया तो खण्ड विकाश अधिकारी फ़ोन रिसीव नही किए


मिहीपुरवा विकास खण्ड में 86 गांव में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। शासन के निर्देश पर सामुदायिक शौचालय में स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत केयर टेकर महिला सफाई कर्मी नियुक्त की गयी थी । जिनको प्रति माह 9000 मानदेय निर्धारित किया गया था, नियुक्ति के बाद 21 माह में सिर्फ 8 या 9 माह का मानदेय मिला है। बाकी महीनों का महिला सफाई कर्मियों को मानदेय नहीं दिया गया जिसको लेकर समूह के महिला सफाई कर्मियों के द्वारा मोतीपुर तहसील के विकासखंड मिहीपुरवा पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया गया इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया
इस दौरान महिला सफाईकर्मी फुला देवी,मंजू,सुधा ,लालती देवी,मनीषा,राधा समेत काफी संख्या में सामुदायिक शौचालयों की केयरटेकर महिलाएं मौजूद रही इस दौरान महिलाओं ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि हम लोगों को विगत कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है मानदेय न मिलने के कारण हमारे घर भुखमरी के कगार पर हैं। मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं

वही ज्ञापन मिलते ही खंड विकास अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा ने संबंधित को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने