खुटहन। सैलून संचालक की गला घोंटकर की गई थी हत्या

संदिग्ध एवं रहस्यमयी मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

खुटहन। क्षेत्र के लखनेपुर गॉव निवासी सैलून संचालक आनंद शर्मा की संदिग्ध एवं रहस्यमई परिस्थितियों में मौत के मामले को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बेपर्दा कर दिया है। आनन्द शर्मा उर्फ शोले की मौत तालाब में डूबने से नही, बल्कि उसकी गला घोंटकर हत्या किए जाने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के कारणों का रहस्य खुलते ही शातिराना अंदाज में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपियों की गिरेबां कानून के शिकंजे में शीघ्र होगा। स्थानीय पुलिस मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है। पुलिस का दावा है कि हत्यारोपित शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे। दो जनपदों तथा तीन थानों के बीच मामले के जुड़ाव के चलते अभी तक मुकदमा नही लिखा जा सका है। गौरतलब है कि उक्त गॉव निवासी आनंद शर्मा बदलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गॉव में सैलून चलाता था। स्वजनों के मुताबिक, आठ अगस्त की शाम को वह सुल्तानपुर जनपद के विजेथुआ महावीर धाम परिसर में अपने छः साथियों के साथ कावंड़ यात्रा के समय दर्शन करने गया था। नौ अगस्त की अलसुबह परिजनों को उक्त तालाब में उसकी संदिग्ध हाल में डूबने से मौत होने की बात बताई गई। सूचना पर पहुची खुटहन पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेज दिया। आनंद के पिता रामराज ने इस मामले में चार को आरोपित बनाते हुए तहरीर दी है। पिता का कहना है चंदापुर बाजार में ही अस्पताल चलाने वाले एक डाक्टर से आनंद शर्मा की दोस्ती थी। डाक्टर मित्र के साथ अलग-अलग गांवों के पांच युवकों  के साथ वह विजेथुआ महावीर धाम दर्शन करने गया था। बताया गया कि वहां आधी रात में तालाब में स्नान कर रहे आनंद शर्मा की संदिग्ध हाल में डूबने से मौत हो गई। मंदिर परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों तथा दर्शनार्थियों ने शव तालाब से निकाला। उपचार कराने की बात करते हुए साथ गए दोस्तों ने उसे वाहन से लेकर सीएचसी बदलापुर गए। जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित करते ही सभी लोग शव अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे। पीएम रिपोर्ट में हत्या के कारणों का स्पष्ट जिक्र है कि पहले युवक की गला घोंटकर हत्या की गई। उसके बाद शातिराना ढंग से तालाब में डूबकर मौत का षड्यंत्र रचकर शव को तालाब में फेंक दिया। अभी तक हत्या का मुकदमा दर्ज न होने का सवाल पूछने पर थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने कहा घटनास्थल सुल्तानपुर जनपद के सूरापुर थाना का है। शव की बरामदगी बदलापुर सीएससी तथा मृतक के पिता द्वारा तहरीर खुटहन पुलिस को दी गई है। मामला अलग जिला के साथ ही दो थानों के बीच का भी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पीडित के परिजनों सूरापुर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए। यदि वहां की पुलिस मुकदमा नही दर्ज करती है तो खुटहन थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वारदात में शामिल आरोपित शीघ्र ही गिरफ्तार होंगे।

-राणा प्रताप यादव, प्रभारी निरीक्षक, खुटहन।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने