सुजानगंज। गांधी ने किया आजादी की अंतिम जंग का शंखनाद - बृजेन्द्र मिश्रा
सुजानगंज जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद के सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता “अगस्त क्रांति दिवस” पर “आज़ादी की गौरव यात्रा” कर लोगों को जागरूक किया। डॉक्टर सिंह ने कहा द्वितीय विश्व युद्ध में समर्थन लेने के बावजूद जब अंग्रेज भारत को स्वतंत्र करने को तैयार नहीं हुए तो राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में आजादी की अंतिम जंग का ऐलान कर दिया। जिससे ब्रितानिया हुकूमत में दहशत फैल गई। इस आंदोलन की शुरुआत नौ अगस्त 1942 को हुई थी,इसीलिए इतिहास में नौ अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है। मुम्बई के जिस पार्क से यह आंदोलन शुरू हुआ उसे अब अगस्त क्रांति मैदान के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बृजेन्द्र मिश्र ने सुजानगंज कांग्रेस कार्यालय के पास जनमानस व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के75वी वर्ष गाँठ के अवसर पर आजादी गौरव यात्रा कांग्रेस पार्टी ने देश मे बढ़ती बेतहाशा महंगाई ,बेरोजगारी गलत तरीके से कर वसूली किसानों की समस्या देश में बढ़ रहे धार्मिक उन्माद व सविधान की धज्जियां उड़ाने और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है। श्री मिश्र ने कहा कि यह लड़ाई इस अहंकारी सरकार के खिलाफ बड़ी मजबूती के साथ साथ लडेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह व संचालन मुंगरा बादशाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष बालकृष्ण शुक्ला ने किया। विधानसभा प्रभारी व जिला महासचिव हीरालाल पाल , डॉक्टर कैलाश पाल, श्रीपति द्विवेदी , ब्रह्मदेव शुक्ल , श्याम शंकर उपाध्याय , कृपा शंकर पटेल , राम शंकर सिंह , इरशाद ख़ान आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। आज़ादी की गौरव पद यात्रा लगभग 16 किलोमीटर बेलवार से होते हुए तार पट्टी,भूई धरा , शांतिनगर , सुजानगंज कांग्रेस कार्यालय पर जाकर सभा में तब्दील हुआ। विजय शंकर दूबे , भगवती दीन पटेल , दिनेश शुक्ला, लल्लन दूबे ,, कुलदीप पाण्डेय ,नीरज सरोज , भरत पटेल , आनंद सिंह ,शिव दयाल गुप्ता , ललित चौरसिया सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “आज़ादी की गौरव यात्रा” में भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know