उतरौला बलरामपुर । अधिवक्ता संघ उतरौला के कार्यकारणी के पदाधिकारियों के चुनाव में प्रचार तेजी पकड़ लिया है। सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला अध्यक्ष व महामंत्री पद पर हैं।
अधिवक्ता संघ उतरौला का मतदान आगामी 20 अगस्त को होना है। संघ के पदाधिकारियों के नामांकन के बाद चुनाव प्रचार तेज हो गया है। अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र प्रताप पाण्डेय व बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने नामांकन किया है। दो प्रत्याशियों के होते से इस पद के लिए सीधा मुकाबला है। इसी तरह महामंत्री पद के लिए चार नामांकन अभिमन्यु कुमार,राम कुमार सिंह,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, गयासुद्दीन खा का नामांकन होने से चतुर्थकोणीय मुकाबला है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन मुस्तफा हुसैन व चन्द्रभान मिश्रा का होने से दोनों की आमने सामने की टंक्कर है। संयुक्त मंत्री पद के लिए राज कुमार मिश्र, मारुति नंदन गुप्ता, अखिलेश कुमार यादव, नवीन कुमार प्रजापति के बीच मुकाबला है। प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है।
प्रत्याशी मतदाताओं के घर घर जाकर समर्थन माग रहे हैं। संघ के मुख्य चुनाव आयुक्त शम्भू लाल ने बताया कि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बैभव चतुर्वेदी व कुंवर जी उपकनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद निजामुद्दीन सिद्दीकी कार्यकारणी के वरिष्ठ सदस्य मनसबदार मिनाई, स्वतन्त्र प्रकाश मौर्य, नरेंद्र कुमार वर्मा, अरुण कुमार गुप्ता जयकरन प्रसाद योगेश कुमार वर्मा कनिष्ठ सदस्य पद के लिए दिनेश कुमार, सर्वेश कुमार सिंह, नरसिंह यादव,अरनम सिंह,अकील हसन,अजय कुमार के विरुद्ध कोई नामांकन न होने से इनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आगामी 20 अगस्त को होने वाले मतदान में 236 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know