उतरौला(बलरामपुर)
करबला के शहीदों की याद में मनाए जा रहे माह-ए-मोहर्रम की पांचवीं तारीख गुरुवार शाम करीब पांच बजे उतरौला में बड़ा ताजिया का जुलूस पूरी अकीदत के साथ निकाला गया।
ये जुलूस मनकापुर रोड स्थित स्वर्गीय जमील हुसैन रिजवी के आवास से निकलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, गौसिया,छिपिया मोड़, चांद मस्जिद,हाटन रोड तिराहा, से मुख्य मार्ग होता हुआ कस्बा चौकी के बगल से बड़ा इमामबाड़ा सुभाष नगर में संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान नौहा ख्वानो ने नौहा पढ़ें। तथा तमाम अजादारों ने मातम कर इमाम हुसैन को पुरसा दिया। जूलूस की आगवानी कर रहे अनसार हुसैन, किशवर हुसैन, तव्वकल हुसैन तथा समीर रिज़वी द्वारा जुलूस में शामिल अजादारो को जगह-जगह पानी, बिस्किट, शीरनी, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स आदि वितरित किया।
जुलूस में अकीदतमंदो का हुजूम रहा। जुलूस में शामिल लोग या अली या हुसैन, नारे हैदरी का नारा बुलंद कर रहे थे। जुलूस में अजादारो ने खूब मातम भी किए। और या अली और या हुसैन के नारे लगाते रहे।
इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी,
डॉक्टर नेहाल रिजवी, डॉक्टर आरिफ रिज़वी, अकील जाफरी, सिज्जू रिज़वी, नुसरत हुसैन, सईद जाफरी, समन हैदर समेत शिया समुदाय के तमाम लोग मौजूद रहे। 
जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए कोतवाल अनिल सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी गुरु सेन सिंह, निरीक्षक रामनारायण सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान जुलूस के दौरान मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने