जौनपुर। रजनीश तिवारी को मिला लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव का दायित्व
रजनीश तिवारी बने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव
जौनपुर। पूर्वांचल राज्य मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक रजनीश तिवारी को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा में उत्तर प्रदेश में प्रदेश संगठन सचिव का दायित्व सौंपा गया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए पूर्वांचल राज्य मोर्चा के मीडिया प्रभारी और केराकत तहसील से पंकज कुमार मिश्रा ने बताया की लोजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मणिशंकर पांडेय ने उक्त दायित्व सौंपने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करते हुए मीडिया में दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान के जन समर्पित नेतृत्व में लोक जन शक्ति पार्टी ने बिहार की राजनीति में नए आयाम स्थापित किए और अब माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने भी लोक जन शक्ति पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उत्तर प्रदेश में लोजपा पूर्वांचल राज्य के विकास के लिए आवाज उठाएगी। नए दायित्व का पदभार मिलने के बाद रजनीश तिवारी ने कहा की पूर्वांचल के विकास के लिए जहां भी आवाज उठाने की जरूरत पड़ेगी बेझिझक उठाएंगे। लोजपा को प्रदेश में मजबूती से खड़ा करेंगे। अपने आभार ज्ञापन में पूर्वांचल राज्य मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सुशील मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक जी को लोजपा के नए प्रदेश संगठन सचिव की जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है। पूर्वांचल राज्य मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश विश्वकर्मा ने लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संगठन के पदाधिकारी को नया दायित्व मिलना पूर्वांचल राज्य आंदोलन को और मजबूत करेगा । पूर्वांचल राज्य मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि पूर्वांचल राज्य मोर्चा लोजपा के इस सरहनीय कदम का स्वागत करता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know