जौनपुर। सामूहिक विवाह शर्म नहीं स्वाभिमान है- जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट
जौनपुर। ‘सामूहिक विवाह शर्म नहीं स्वाभिमान है’ इसी ध्येय के साथ पूर्वांचल की ख्यातिलब्ध सामाजिक संस्था 'जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट' गत कई वर्षों से समाज में दहेज रहित आदर्श विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन करती आ रही है। इसी क्रम में सरल-सुगम प्रक्रिया व एक ही छत के नीचे पूर्णतः गरिमापूर्ण परिवेश में संस्था ने अष्टम सामूहिक विवाह कार्यक्रम आगामी 18 दिसम्बर 2022 (रविवार) स्थानीय मोहम्मद हसन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया है। उक्त संदर्भ में ‘जेब्रा’ अध्यक्ष संजय कुमार सेठ ने बताया कि दहेज भले ही तीन अक्षर का छोटा सा शब्द है, किंतु दहेज दानव का पंजा उतना ही विशाल है। इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सामूहिक शक्ति से प्रयास करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में समाज के सभी धर्मों और जातियों के युवक-युवतियां सम्मिलित हो सकते हैं। समस्त जोड़ों का संपूर्ण वैदिक विधि-विधान व अपने अपने रीति-रिवाजों और बिना ऊंच-नीच के भेदभाव के बिना दांपत्य सूत्र में आबद्ध होंगे। ऐसे जोड़ों को सामाजिक संरक्षण व प्रतिष्ठा तो प्रदान किया ही जाएगा, साथ ही गृहस्थ जीवन के दैनिक कार्यों में प्रयुक्त होने वाले सामान भी संस्था उपहार के तौर पर देगी। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहभागी बनने के इच्छुक जोड़ों के माता- पिता व अभिभावक संस्था के जिला मुख्यालय सहित जिले की समस्त तहसीलों में स्थापित केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know