अम्बेडकरनगर: मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान जनपद में युद्ध स्तर पर शुरू
गिरजा शंकर गुप्ता पत्रकार
अम्बेडकरनगर। चुनावों में पारदर्शिता लाने के लिए चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक किए जाने का निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में एक अगस्त से मतदाता सूची को आधार कार्ड को जोड़ने का अभियान चल रहा है, जिसमें जहां लोग खुद ऑनलाइन के माध्यम से आधार कार्ड को जोड़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से बीएलओ द्वारा भी जोड़ा जा रहा है, जिसका नतीजा है कि अब तक करीब 3 लाख 80 हजार मतदाताओं की वोटर लिस्ट उनके आधार कार्ड से जोड़ी जा चुकी है।
जिले में 18 लाख से ज्यादा वोटर जिले में 18 लाख दो हजार 758 मतदाता हैं। अब तक कुल 3 लाख 80 हजार 130 मतदाता आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करा चुके हैं। निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शहंशाह ने बताया कि तीन लाख 41 हजार 520 मतदाताओं ने ऑनलाइन फार्म 6 बी भरकर आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक कराया है, जबकि 38 हजार 610 मतदाताओं ने ऑफलाइन आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करा चुके हैं।
2 हजार 75 बीएलओ की लगाई गई ड्यूटी वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए 2 हजार 75 बीएलओ को लगाई गई है।
विधानसभावार आंकड़ा
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में तील लाख 94 हजार 51 मतदाताओं की तुलना में 59 हजार 621 मतदाताओं ने फार्म 6बी भरा। टांडा विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 29 हजार 654 मतदाताओं की तुलना में 78735 ने फार्म 6बी भरा। आलापुर में कुल तीन लाख 39 हजार 721 की तुलना में 92 हजार 939 मतदाताओं ने मतदाता सूची से आधार कार्ड को लिंक कराया।
वहीं जलालपुर में कुल 4 लाख 6 हजार 789 मतदाताओं की तुलना में 74302 मतदाताओं ने फार्म 6बी भरा। जबकि अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 32 हजार 543 मतदाता हैं। इसमें 71 हजार 760 मतदाताओं ने मतदाता सूची से आधारकार्ड को लिंक कराया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के बाबू शहंशाह ने बताया कि आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक कराने का कार्य जिले में चल रहा है। 31 दिसंबर तक ये कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
खबरों में विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 98 3841 13 60
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know