बदलापुर। भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ बाल संसद चुनाव
जौनपुर,बदलापुर। विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय देवापट्टी में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाल संसद का चुनाव सम्पन्न हुआ। ध्यातव्य हो कि बाल संसद गठन हेतु प्रस्तावित चुनाव में आज मतदान कराया गया। सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया प्रवीण त्रिपाठी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष व मंत्री पद हेतु दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जहाँ सृष्टि तिवारी ने अध्यक्ष पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शुभी दुबे को 26 मतों से पराजित कर जीत हासिल की तो वहीं मंत्री पद पर उत्कर्ष खरवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी यश शर्मा को 30 मतों से पराजित कर अपनी विजय का परचम लहराया। बच्चों द्वारा विजय जूलूस निकाला गया। जिसमें बच्चों का हर्ष एवं उत्साह देखते बन रहा था। विजय जूलूस के पश्चात बच्चों को उनकी जीत की बधाई विद्यालय परिवार द्वारा दी गई। तत्पश्चात शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रा वि देनुआ के इं. प्रधानाध्यापक प्रमोद पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहायक अध्यापक शिवम् सिंह ने विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उन्हें लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दीं। विजयी प्रत्याशियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अन्त मे कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए सभी के प्रति विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाशंकर द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know