उतरौला बलरामपुर ।
 विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम किठूरा का सरकारी नलकूप तीन वर्षों से बिजली विभाग की लापरवाही से बंद पड़े हैं। इसी तरह विकास खण्ड रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम जिगनी के नलकूप ढाई वर्ष से बंद पड़े हैं। 
नलकूप विभाग उतरौला तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से खराब पड़े नलकूपों को सही करने के लिए माह के प्रत्येक बुधवार को पत्र लिखकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहता है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है।
 जनपद में सूखे के आसार के बाद बिजली विभाग सरकारी नलकूपों की दशा सुधारने में लापरवाह बना हुआ है। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम किठूरा के राजकीय नलकूप पर बिजली आपूर्ति 20 म ई 2019 से नहीं हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग नलकूपों तक कनेक्शन नहीं कर रहा है जिससे नलकूप बिजली कनेक्शन के अभाव में तीन वर्षों से बंद पड़ा है। इसी तरह ग्राम बनगवा के राजकीय नलकूप में बिजली आपूर्ति के तार टांसफार्मर से काफी ढीले होने से जमीन तक लटक रहे हैं। नलकूप विभाग ने क ई बार पत्र लिखकर बिजली के तार दुरुस्त करने को कहा लेकिन लगभग दो वर्ष बीतने के बाद बिजली के ढीले तार दुरुस्त नहीं हो सके। विकास खण्ड रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम जिगनी में बिजली आपूर्ति 16 फरवरी 2020 से खराब पड़ा है।‌ इसके मरम्मत के लिए नलकूप विभाग ने बिजली विभाग को ढाई वर्षों से पत्र लिख रहा है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की कुम्भकरणी नींद नहीं टूट रही है। विकास खण्ड उतरौला क्षेत्र ग्राम रेन्डवलिया,माधव महुवा का टांसफार्मर खराब होने से नलकूप बंद पड़ा है। विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम डुमरिया,विकास खण्ड रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सादुल्ला नगर व जिगनी का टांसफार्मर खराब होने से नलकूप ठप पड़े हैं। सहायक अभियंता नलकूप खण्ड उतरौला में तैनात राम बचन ने बताया कि उतरौला तहसील क्षेत्र में 117 नलकूपों की देखरेख चार अवर अभियंता चारों विकास खण्ड में तैनात हैं।‌ तहसील क्षेत्र में लगभग दस नलकूप बिजली आपूर्ति की खराबी से बंद पड़े हैं। इस खराबी को दूर करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने