बलरामपुर//एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एन सी सी कैडेटों के द्वारा सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कैडेटों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों के नाम समर्पित किया।
आजादी के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव अंतर्गत शहीदों को नमन करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने किया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष रोपित कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का कार्य भी राष्ट्र सेवा है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। महाविद्यालय के छात्रावास वार्डेन प्रो0 श्रीप्रकाश मिश्र ने कैडेटों के कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी कैडेटों को वृक्षारोपण करने व उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण के दौरान कैडेटों ने जामुन,सहजन, सागौन,इमली, वज्रदंती,हर्रा व बहेर आदि के लगभग 50 पौधे लगाये।
इस अवसर पर सीनियर कैडेट शिवम दीक्षित,मार्कण्डेय मिश्र, बलमिन्दर सिंह ,सचिन मौर्य सहित अंडर ऑफिसर अनीश मिश्र व दिव्यांशी मिश्र सहित कई कैडेट मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know