औरैया // हरचंदपुर में अन्हैया नदी पर दो वर्ष पूर्व बनवाए गए चेकडैम के किनारे की दीवार ढह गई नदी के ओवरफ्लो होने के साथ आई जलकुंभी के कारण ग्रामीण किसी हादसे को लेकर सशंकित हैं ग्रामीणों ने रविवार सुबह देखा कि हरचंदपुर में अन्हैया नदी में पानी ओवरफ्लो हो गया है नदी के पानी के साथ आई जलकुंभी चेकडैम पुल के ऊपर लगी रेलिंग में फंसकर नदी के बहाव को रोक रही है इससे चेकडैम के पाइपों से भी पानी नहीं निकल पा रहा है नदी ओवरफ्लो होने से चेकडैम के किनारे की दीवार भी ढह गई ग्रामीणों ने चेकडैम किनारे से पानी को रोकने के लिए सड़क किनारे मिट्टी की बोरियां भरकर रख दीं, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है ग्रामीणों के अनुसार, जिले भर के अधिकारियों को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया, पर किसी बड़े अधिकारी का फोन नहीं उठा शाम तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीण किसी बड़े हादसे की आशंका से परेशान है बता दें कि वर्ष 2020 में हरचंदपुर में अन्हैया नदी पर चेकडैम पुल का निर्माण लगभग 80 लाख रुपये की लागत से हुआ था
अन्हैया नदी पर पुल न होने पर संजय नगर, गोविंद पुर्वा, पुर्वा भवानी, पुर्वा रामदास, अहमदनगर अड्डा आदि गांवों के लोगों को रुरुकला एवं बिधूना जाने के लिए लगभग सात किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था पुल निर्माण के बाद ग्रामीणों की परेशानी दूर हो गई थी इसके साथ ही चेकडैम बनने से हरचंदपुर से गुनौली तक पानी नदी में रुका रहता है इससे ग्राम पंचायत हरचंदपुर के साथ देवरांव, रजुआमऊ, सलेमपुर, गुनौली, ग्वारी के किसान सीधे नदी के पानी से सिंचाईं कर रहे हैं लघु सिंचाई विभाग के जेई पुष्पेंद्र ने कहा कि गांव हरचंदपुर के प्रधान से पुल के ऊपर बनी लोहे की रेलिंग कटवाने के लिए कहा है रेलिंग कटने के बाद जलकुंभी निकल जाएगी और पुल के ऊपर से नदी का पानी आसानी से निकलने लगेगा नदी के ओवरफ्लो होने पर पुल पर आवागमन बंद हो जाता है चेकडैम किनारे की दीवार को नदी का बहाव कम होने पर दोबारा बनवा दिया जाएगा जेई द्वारा यह बताया गया कि फिलहाल अभी कोई हादसा होने की संभावना नहीं दिख रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know