जौनपुर। कर्बला के शहीदों को नजरानए अकीदत पेश किया

जौनपुर। नगर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में शनिवार की रात अंजुमन तंजीमें अज़ाये हुसैन की ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी शुरू हुई जो रविवार की शाम को समाप्त हुई। शब्बेदारी में हिंदुस्तान की बीस से ज्यादा मातमी अंजुमनों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को अपना नजरानए अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस के बाद शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह निकाला गया।जिसकी हमराह अंजुमन अब्बासिया फैजाबाद अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर माहौल को गमगीन कर दिया। इससे पूर्व शनिवार की रात शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा ने पढ़ी। पेशखानी शोहरत व एहतेशाम जौनपुरी व जेना जफराबादी ने पेश किया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सैयद इंतजाम हैदर जैदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों की शहादत पर लोग नजरानए अकीदत  पेश करते हैं। चौदह सौ साल से ज्यादा कर्बला में इमाम की शहादत हुए बीत गया है लेकिन जब मोहर्रम आता है तो सभी मजहब के लोगों के दिलों में इमाम की कुर्बानी की याद ताजा हो जाती है। आज जो इंसानियत व इस्लाम जिंदा है वोह हजरत इमाम हुसैन व अहलेबैत की कुर्बानियों की देन है।

मजलिस के बाद अंजुमनों ने मिसरे तरह मंजूर आजमी की या रब हुसैनियो को जैनब का हौसला दे..व शऊर आजमी की शह को अजमे जैनब का सहारा मिल गया पर तरही नौहे पेश किए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने