उतरौला बलरामपुर । 
अधिवक्ता संघ उतरौला के पदाधिकारियों का मतदान शनिवार 20 अगस्त को होने पर प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी बीरेंद्र सिन्हा व महेंद्र प्रताप पाण्डेय उर्फ भोलू के बीच सीधा मुकाबला है। 
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद मुस्तफा व चन्द्रभान के बीच सीधा मुकाबला है। महामंत्री पद के लिए चार प्रत्याशी अभिमन्यु कुमार जायसवाल,राम कुमार सिंह,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, गयासुद्दीन खा के चुनाव मैदान में होने से इस पद के लिए चतुर्थकोणीय मुकाबला है। संयुक्त मंत्री राज कुमार मिश्र, मारुति नंदन गुप्ता, अखिलेश यादव, नवीन कुमार प्रजापति के बीच चतुर्थकोणीय मुकाबला में तीन प्रत्याशियों का निर्वाचन होना है। कोषाध्यक्ष पद पर आलोक कुमार श्रीवास्तव व सुनील कुमार तिवारी के बीच सीधा मुकाबला है। इस चुनाव के लिए प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर अपना समर्थन पाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। अधिवक्ता संघ उतरौला के चुनाव में राजनीतिक दल के लोग अपने पक्ष के प्रत्याशियों को जीताने में जुटे हैं।

श्रीदत्तगंज। अधिवक्ता संघ उतरौला के पदाधिकारियों के चुनाव का मतदान शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगा। उसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी अधिवक्ता संघ उतरौला के मुख्य चुनाव आयुक्त शम्भू लाल ने दी।
 उन्होंने बताया कि शाम तीन बजे तक मतदान के बाद उसी दिन चार बजे से मतगणना शुरू हौगी और परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथग्रहण कराई जाएगी। इस चुनाव में 237 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने