देश प्रेम की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए -प्रो निर्मला एस मौर्य 

      शासन के निर्देशानुसार, माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) निर्मला एस. मौर्य जी के संरक्षकत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, मिशन शक्ति और एन .एस. एस.   के  संयुक्त तत्वावधान में  भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर  "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम  के अन्तर्गत ‘भारत छोड़ो आंदोलन के उपलक्ष्य में दिनांक 8अगस्त  को पपेट शो के माध्यम से नाट्य मंच का आयोजन किया गया  ।कुलपति ने कहा युवाओं में देश प्रेम की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए  इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए ।आज़ादी के अमृत महोत्सव की सह नोडल आफ़िसर डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के पहल को विश्वविद्यालय सार्थक  करने और अपने विद्यार्थियों को समाज में रहकर देश तथा समाज के प्रति एक अच्छे नागरिक के रूप में योगदान करने के लिए प्रेरित करने का पूरा प्रयास कर रहा है साथ हीं इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में देश  प्रेम  की भावना जागृत होगी विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव बबिता  सिंह एवं मिशन शक्ति टीम के सभी सदस्य ,डॉ पूजा ,डॉ जया ,डॉ प्रियंका ,डॉ रेखा ,डॉ सोनम झा ,डॉ गिरधर मिश्र ,डॉ पुनीत धवन, डॉ सुनील आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने