*बीकापुर और रुदौली में स्थापित होंगे ग्राम न्यायालय, सुने जाएंगे मामले*
🖌️🖌️
अयोध्या-उच्च न्यायालय की ओर से जारी अधिसूचना के बाद अयोध्या जिले की रुदौली और बीकापुर तहसील में ग्राम न्यायालय के सुचारु होने का रास्ता साफ हो गया है। दोनों तहसीलों में बनने वाले ग्राम न्यायालयों में उनके थाना क्षेत्र के दो वर्ष तक के मामलों की सुनवाई होगी। इसके लिए न्यायिक अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह प्रथम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दो वर्ष तक की सजा से संबंधित परिवाद मामले संबंधित ग्राम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। दो वर्ष से अधिक सजा से संबंधित परिवाद पूर्व की भांति संबंधित न्यायालय में सुने जाएंगे। बीकापुर ग्राम न्यायालय में बीकापुर, तारुन और हैदरगंज थानों के दो वर्ष तक की सजा के मामले सुने जाएंगे। वहीं रुदौली में रुदौली, मवई और पटरंगा के मामलों की सुनवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know