मुंगराबादशाहपुर। खेल से होता है शारिरिक विकास व मन एकाग्र होता है- पालिकाध्यक्ष

जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। जंघई रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में प्रतिभा खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। नगर के जंघई रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने हेतु प्रतिभा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने गायन व नृत्य में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने कहा कि खेल से पुष्ट और स्फूर्तिमय शरीर ही मन को स्वस्थ बनाता है। खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। 

खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने नृत्य में प्रथम नैंशी, मानसी कक्षा 7, द्वितीय संध्या कक्षा 4, तृतीय अंशिका, मोनिका, आराध्या तिवारी रहीं। गायन प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी मौर्य कक्षा 7, द्वितीय अस्मित मिश्र कक्षा 7, तृतीय जान्हवी, निधि, महिमा कक्षा 6 रहीं, को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके मनोबल बढ़ाने के लिए हौसलाअफजाई किया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विहिप जिलामंत्री विश्वम्भर दुबे ने कहा कि खेल के ऐसे आयोजन से बच्चों का शारिरिक विकास के साथ मनोबल बढ़ता है और उनमें प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है। मुख्य अतिथि शिवगोविंद साहू व वरिष्ठ पत्रकार नानक चन्द्र त्रिपाठी को प्रबंधक विश्वम्भर दुबे ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य टी एन द्विवेदी तो कार्यक्रम का सयोजन शिवम दुबे ने किया। इस दौरान जयंत मिश्र प्रधानाध्यापक, आर एस यादव, प्रियंका, रश्मि, आराधना ,ज्योति, आकांक्षा सोनी, अरविया, अर्चना, रेनू आदि शिक्षक के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने