लखीमपुर खीरी
क्षेत्र अमीरनगर - कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी अमीरनगर परिसर में प्रभारी निराला तिवारी की अगुवाई में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। दिनभर चौकी प्रभारी निराला तिवारी व स्टाफ ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। चौकी प्रभारी ने विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर पूजा आरती की। गांव परसपुर से पधारे पंडित चंचल किशोर मिश्रा द्वारा जन्माष्टमी पूजा सम्पन्न कराई गई ।भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैैयारियां पुलिस चौकी पर कई दिन से चल रही थीं। संपूर्ण चौकी परिसर को फूल मालाओं एवं लाइटों से सजा धजा कर गोकुल धाम बना दिया गया था। इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और वह दिन आ पहुंचा। भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर लोगों ने भजन कीर्तन करने के साथ-साथ भोजन ग्रहण कर प्रसाद लेकर गए।मंदिर प्रांगण मे रात्रि भरे चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विप्रजन भगवान को गर्भ स्तुति व राधा कृष्ण के चरणों में भक्ति लोक गीत,सोहर गीत व सुंदर झांकियों के माध्यम से स्थानीय संगीत प्रेमी कलाकारों द्वारा अपनी स्वरांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत की गई सुंदर झांकियों ने भक्तो का मन मोह लिया।कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत मंगला आरती के साथ अन्य दिव्य स्त्रोतों का पाठ कर प्रसाद वितरित किया गया। चौकी प्रभारी निराला तिवारी ने कहा कि उत्सव हमारे जीवन का एक हिस्सा है, जिन्हें हमें मिलजुल कर उत्साह के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी अम्बर सिंह,रेहरिया चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह, सच्चिदानंद शुक्ला, भाजपा जिला संयोजक आत्मानंद शुक्ला,अंकित सिंह कुम्भी, संजय सिंह कुम्भी,रामशंकर शुक्ला,उमेश शुक्ला, महेंद्र सिंह कुम्भी,राममूर्ति यादव, बब्बू बाजपेई,प्रशांत बाजपेई पीरपुर,पुनीत मिश्रा,अनिल स्वामी, सूरज कश्यप, सौरभ पाल, जुबैर खान,आरिफ रजा खान, प्रेमपाल यादव सहित समस्त चौकी स्टाफ व तमाम भक्त गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know