एथलेटिक्स मैराथन दौड़ की आठवीं प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय दौड़ बनाने के उद्देश्य से क्रिएटिव हैंड्स संस्था के चेयर पर्सन टी एस ठाकुरी ने की पहल





*अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ का आठवाँ प्रतियोगिता टी,एस, ठकुरी*

पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल   उप महानगर  नेपालगंज जिला बांके में प्रत्येक वर्ष होने वाले एथलेटिक्स मैराथन दौड़ की आठवीं प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय दौड़ बनाने के उद्देश्य से क्रिएटिव हैंड्स संस्था के चेयर पर्सन टी एस ठाकुरी ने पहल की है। उन्होंने बताया कि इस हो रही प्रतियोगिता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर देने के लिए इसको अंतर्राष्ट्रीय मानक पर भी खरा उतरना चाहिए इसी उद्देश्य से विश्व एथलेटिक्स अंतर्गत एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रनिंग ऐम्स नेपाल के आधिकारिक प्रतिनिधि आमिर सांडिवान नेपालगंज आये है। उनका नेपालगंज में स्वागत किया गया है।स्वागत करने वालो में नेपालगंज उपमहानगर पालिका के चेयर मैन प्रशांत बिस्ट,उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद मंसूरी,बांके जिला खेलकूद समिति अध्यक्ष संदीप जंग शाह,नेपाल प्रहरी व ट्रैफिक प्रहरी के लोग भी मौजूद थे।अब वह इस एथलेटिक्स मैराथन दौड़ के रास्तों की नाप करके इसे अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप बनाएंगे और इसको एम्स में देंगे वहाँ से मान्यता मिलने के बाद ये अंतरराष्ट्रीय मैराथन हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मैराथन के सदस्य आमिर सांगवान ने बताया की इस मैराथन की शुरुआत नेपालगंज के बीपी चौक स्थित उप महानगर पालिका कार्यालय के प्रवेश द्वार से शुरू होकर जानकी गांव पालिका होते हुए कोहलपुर नगर पालिका के बनिया भार तक जाकर पुनः वापस बीपी चौक तक आएगी और यही समापन हो जाएगा।मैराथन के इस रास्ते की लंबाई 42.19 किलोमीटर होगा महिलाओं के लिए हाफ मैराथन 10 किलोमीटर खुला पुरुष व 5 किलोमीटर खुला महिला व स्कूली बच्चों के लिए भी मैराथन दौड़ को सम्मिलित किया जाएगा। यह आयोजन पहले 20 नवंबर को होना था परंतु नेपाल  के प्रदेशिक चुनाव 19 नवंबर को पड़ने के कारण इसको 3 सप्ताह बढ़ाते हुए 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर नेपालगंज उप महानगर पालिका के चेयरमैन प्रशांत बिष्ट ने कहां की यह आयोजन क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इससे हमें बहुत खुसी है।इस आयोजन में हमसे जो हो सकेगा हम ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने को तैयार हैं। इस मैराथन दौड़ के आयोजक क्रिएटिव हैंड्स के फाउंडर अध्यक्ष पीएस ठाकुरी ने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साइकिल मैराथन दौड़ है यह भारत नेपाल के सीमा के करीब नेपालगंज में हो रहा है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र के मैराथन खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं क्योंकि नजदीक में अभी तक यह कार्यक्रम नहीं हुआ था। इसलिए उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से नेपालगंज को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होगी और पर्यटन भी बढ़ेगा दुनिया के कई देशों के खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग करेंगे जिस से नेपालगंज की  अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और  पायर्टन को रहा बाद मिलेगा !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने