जौनपुर। मुस्लिम धर्मगुरुओ ने तिरंगा फहराने की किया अपील
 
जौनपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत रविवार को मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक़ बेगमगंज में धर्मगुरुओं को तिरंगा झंडा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी भू राजस्व रजनीश कुमार राय विशिष्ठ अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य रहे। अतिथियों ने धर्मगुरुओ को झंडा प्रदान किया। इस अवसर पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है समाज के सभी लोगो को चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव में सभी लोग अपने घरों और प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराकर आज़ादी के जश्न में चार चांद लगाएं। मौलाना ने कहा कि मस्जिदों, मजलिसों से भी बड़े पैमाने पर आज़ादी का जश्न मनाने व तिरंगा फहराने का एलान किया जा रहा। अपर जिलाधिकारी रजनीश कुमार राय ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, पूरा जनपद तिरंगा मय हो गया है हर ओर जश्न का माहौल है। इस अभियान में धर्मगुरुओ का प्रयास भी बहुत सराहनीय है, 15 अगस्त तक झंडा फहराना है तथा महोत्सव 11 से 17 अगस्त तक मनाया जा रहा है, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि आज पूरा देश आज़ादी के जश्न में शराबोर है, इसलिए सभी लोग आज़ादी के अमृत महोत्सव में पूरा जनपद तिरंगा मय कर दें। मौलाना सैय्यद हैदर मेहदी रिज़वी ने स्वागत किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया, इस अवसर पर मौलाना सै अहमद अब्बास, मौलाना दिलशाद हुसैन खान, मौलाना आसिफ अब्बास, मौलाना मरगूब आलम, मौलाना नेसार हुसैन, मौलाना सैय्यद शाजान जैदी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने