उतरौला(बलरामपुर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत आगामी 11अगस्त से 17अगस्त तक "स्वतंत्रता सप्ताह" तथा हर तिरंगा कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खां की अगुवाई में स्कूलो में शिक्षारत छात्र-छात्राओं ने विशाल तिरंगा रैली निकाली।
जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ "यौमे आजादी अमर रहे' हिन्दुस्तान जिन्दाबाद' स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहें,अमर रहें लगाये जा रहे गगन भेदी नारों जैसे इस बात की गारंटी ली कि आने वाले स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए उतरौला पूरी तरह से तैयार है।जागरूकता रैली पर लोगों ने फूल पंखुड़ियों की बारिश कर मानो यह पैगाम भी दिया कि डीएम के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव क्षेत्र में एक नई मिशाल कायम करेगा।मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कालेज से प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खां ने हरी झंडी दिखाकर विशाल जागरूकता रैली को रवाना किया।इससे पूर्व रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आयोजित हो रहे 'आजादी के अमृत महोत्सव' का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर हो तथा हम अपने राष्ट्र ध्वज जो हमारी अस्मिता तथा 'आन बान शान 'का प्रतीक का सम्मान कर गौरान्वित हो सकें।प्रधानाचार्य ने सभी से अपील की कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम अपने अमर सेनानियों को कैसे भूल सकते हैं।जिनकी कुर्बानियों की वजह से हमे आजाद मुल्क और संविधान प्राप्त हुआ है जो हमारे मौलिक अधिकारों को रेखांकित करता है।
रैली में अध्यापक अब्दुर्रहमान सिद्दीकी,पंकज पाण्डेय,सलमान खान,आरिफ हुसैन,मोहीउद्दीन,बीएन सिंह,अफजाल मलिक,शहनवाज खान,सुहेल अहमद,नूरूद्दीन खां समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं चल रहे थे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know